Tuesday, July 17, 2018

Shri Laxmi Narayan Mandir at Janak Ganj, Gwalior








मंदिर का स्थापना दिवस कल 
हलुआ और फल का लगेगा भोग 




हर बार की तरह इस बार भी जनक गंज स्थित श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर का १९० वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया जायेगा  स्थापना दिवस समारोह की शुरुआत कल सुबही ५ बजे भगबान के अभिषेक के के साथ होगी इस दिन सुबह  ५ बजे भगवान् श्री को पंचा मृत से अभिषेक होगी साथ ही आचार्यो के द्वारा मन्त्रजाप किआ जायेगा उसके बाद भगबान का विशेष श्रृंगार के बाद मंदिर के पट खोले जायेंगे इस अवसर र पर मंदिर पर साज सज्जा की जाएगी साथ ही  रात्रि ९ बजे मंदिर परिषर में बाबा महाराज के द्वारा भगवान् सत्य नारायण की कथा का राश पान भक्तो को कराया  जायेगा उसके बाद भगवान् की बड़ी आरती के साथ प्रसाद वितरण किआ जायेगा जिसमे हलुआ और फल भक्तो को वितरित होंगे स्थपना दिवस की जानकारी देते हुए मंदिर के पुजारी श्री संजय लाभाठे ने बताया की १९० स्थपना दिवस को बड़े ही हर्षोउल्लाश के साथ मनाते हुए ये उनकी सातवीं पीढ़ी है जो निरंतर इस पर्व को मनाती चली आ रही है इस दिन मंदिर में सारा दिन भजन-कीर्तन का भी आयोजन किया जाताहै साथ ही इस समारोह में बड़ी संख्या मेंलोग अपनी हाजरी श्री के चरणों में लगाकर धर्म लाभ लेते है 

No comments:

Post a Comment