चिडियाघर में रानी शेरनी का वृद्वावस्था में निधन
विषेषज्ञों द्वारा शव परीक्षण के उपरांत किया गया अंतिम संस्कार
ग्वालियर दिनांक 09 जनवरी 2019- नगर निगम के गांधी प्राणी उद्यान में अस्वस्थ्य चल रही वयोवृद्व शेरनी रानी की दिनांक 9 जनवरी 2019 को प्रातः 10ः30 बजे के लगभग मृत्यु हो गई। शव परीक्षण पशु चिकित्सा सेवा ग्वालियर के पशु चिकित्सक डाॅ सूर्य प्रकाश उपाध्याय, डॉ उपेंद्र यादव के द्वारा किया गया। बाद में उपमंडल अधिकारी श्री घाटीगांव के समक्ष जलाकर परिसर में उसका अंतिम संस्कार किया गया।
नोडल अधिकारी गांधी प्राणी उद्यान ने जानकारी देते हुए बताया कि चिडियाघर की वयोवृद्व सदस्य शेरनी रानी जिसकी आयु लगभग 24 वर्ष है, पिछले काफी समय से अस्वस्थ्य चल रही थीं। रानी को आंखों से दिखाई देना बंद हो गया था तथा उसने खाना पीना भी लगभग छोड दिया गया था, साथ ही रानी चलने फिरने में भी असमर्थ थी। जिसके चलने चिडियाघर प्रबंधन एवं विशेषज्ञ लगातार रानी के स्वास्थ्य पर ध्यान रखे हुए थें तथा अतिरिक्त ओपीनियन के लिए जबलपुर वन्य प्राणी फोरेंसिक के डायरेक्टर डा एबी श्रीवास्तव को बुलाया गया था। जिन्होंने रानी का स्वास्थ्य परीक्षण किया था।
No comments:
Post a Comment