मताधिकार बढाने के लिए वरिष्ठ व दिव्यांग नागरिकों एवं गर्भवती महिलाओं को दिया मतदान का आमंत्रण
ग्वालियर दिनांक- 26.11.2018- लोकतंत्र के महापर्व पर 28 नवंबर को नागरिकों से अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील करने के लिए नगर निगम विभिन्न जागरुकता कार्यक्रमों द्वारा नागरिकों से मतदान के लिए आमंत्रित करने की अपील की जा रही है। जिसमें तहत नगर निगम की जनकल्याण शाखा के कर्मचारियों द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में रैली आदि निकालकर आमनागरिकों से अपने मताधिकार का उपयोग करने की अपील की।
नगर निगम की जनकल्याण शाखा के कर्मचारियों द्वारा 80 वर्ष के बुजुर्ग, दिव्यांग एवं गर्भवती महिलाओं को निर्वाचन आयोग के मंतव्य से परिचित कराया तथा 28 नवंबर को शत प्रतिशत मतदान करने हेतु आमंत्रण पत्र दिए। जनकल्याण अधिकारी श्री विजय बरुआ एवं नोडल अधिकारी सुश्री पूर्वी अग्रवाल के नेतृत्व में निगम के कर्मचारियों ने नारायण वृद्धाश्रम तथा गुरुनानक जयंती पर्व पर शहर के विभिन्न गुरुद्वारों में आयोजित लंगर एवं अरदास में जाकर वृद्ध विकलांग तथा गर्भवती महिलाओं को 28 नवंबर को मतदान करने हेतु आमंत्रण दिया। इसके साथ शहर में विभिन्न स्थानों पर चल रही कथा स्थलों पर जाकर लोगों को मतदान के लिए आमंत्रण दिया जा रहा हैं जिसमें जती की लाइन एवं 4 नम्बर लाइन में डोर टू डोर जाकर कर्मचारियों ने पंहुचकर बडी संख्या में वरिष्ठ मतदाताओं एवं महिलाओं को मतदान के लिए आमंत्रित किया।
No comments:
Post a Comment