आकर्षक मानव श्रृंखला बनाकर दिया वोट डालने का संदेश
एमएटी विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने बनाई मानव श्रृंखला
विधानसभा चुनाव में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिये मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में निजी शिक्षण संस्थान भी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। इस कड़ी में एमिटी विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने बुधवार को विश्वविद्यालय परिसर में विशेष प्रकार की मानव श्रृंखला बनाकर 28 नवंबर को अनिवार्यत: मतदान करने का संदेश दिया।
इस अवसर पर एमिटी के कुलपति लेफ्टिनेंट जनरल
वीके शर्मा ने 28 नवम्बर को निर्भीक होकर और
बिना किसी लोभ-लालच में आए मतदान करने का आहवान किया। कार्यक्रम में शामिल हजारों की
संख्या में विद्यार्थियो ने मानव श्रंखला बना कर शतप्रतिशत मतदान का संदेश दिया।
साथ ही सभी शिक्षकों व विद्यार्थियो ने भारतीय लोकतान्त्रिक व्यवस्था में अपनी भागीदारी
के लिये मताधिकार का उपयोग करने की शपथ ली। इस मौके पर एमिटी के प्रो-वाइस चांसलर प्रोफेसर
डॉ. एम पी कौशिक, रजिस्ट्रार श्री राजेश जैन व पीआरओ श्री सुनील गोयल सहित बड़ी संख्या
में विद्यार्थी, प्राध्यापकगण, अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment