Saturday, July 11, 2020

CM Shivraj Singh Chouhan spoke to doctors & patients at Super Specialty Covid Hospital at Jaya Arogya Hospital, Gwalior







CM Shivraj Singh Chouhan spoke to doctors & patients at Super Specialty #Covid Hospital at Jaya Arogya Hospital, #Gwalior -

-- CM spoke to #Covid19 patients via VC and wished them to get well soon. He said there is nothing to #worry about you will return home healthy
-- CM #congratulated doctors, paramedical staff, nurses etc. who are working without caring about their life
-- Chief Minister urged admitted patients to tell people there is nothing to worry about #corona after returning home
-- CM said wear mask while leaving home, use #sanitizer and maintain social distancing
_________________________________

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहन ने #ग्वालियर प्रवास के दौरान शनिवार को सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल पहुचकर भर्ती कोविड-19 के मरीजों से व्हीसी के माध्यम से चर्चा कर उनकी कुशल छेम पूछी और शीघ्र स्वस्थ होकर अपने घर वापस जाने की ईश्वर से प्रार्थना की।
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहन ने ग्वालियर प्रवास के दौरान शनिवार को #जयारोग्य चिकित्सालय परिसर में स्थित सुपर स्पेशलिटी #हॉस्पिटल पहुँचकर भर्ती कोविड-19 के मरीजों से व्ही.सी के माध्यम से चर्चा कर उनके स्वास्थ्य के संबंध में जानकारी ली और शीघ्र स्वस्थ होकर अपने घर लौटने की ईश्वर से कामना की। श्री चौहान ने व्हीसी के माध्यम से #मरीज श्रीमती दुर्गा एवं अभय जैन से चर्चा करते हुए उनके स्वास्थ्य के संबंध मे जानकारी ली। उन्होने #कोविड19 के भर्ती मरीजों से कहा कि घबराने की बात नहीं है, आप सभी लोग चिंता ना करें। आप सभी लोग पूर्ण रूप से स्वस्थ होकर शीघ्र अपने घर वापिस जा सकेंगे।
श्री चौहान ने कहा कि हमारे #चिकित्सक, पैरामैडीकेल स्टाफ, नर्सेस आदि अपनी जान की परवाह किये बिना #कोरोना योद्धा के रूप में मरीजों का उपचार एवं सेवा कर रहें है, जिसके लिए ये सभी बधाई के पात्र हैं । हम सभी का दायित्व है कि इन सब का हम अभिनंदन करें । उन्होने कहा कि हम सभी लोग संकल्प लें कि कोरोना से लडने में कोई कोर कसर न छोडें। #GwaliorBJP #GwaliorFightsCorona

No comments:

Post a Comment