Friday, July 10, 2020

Kill Corona Campaign meeting in Gwalior





#Health Department Additional Chief Secretary Mohammed Suleman and Public Health and Engineering Department Principal Secretary Malay Shrivastava reviewed #KillCoronaCampaign in #Gwalior -
-- In case of a positive #corona patient, first contact tracing of the people exposed to the patients should be done in 24 hours and sampling should be done the next day. In order to prevent the spread of corona infection in the community - Chief Secretary Mohammed Suleman
-- #Sarthak app should also be downloaded. Information of patients coming for treatment of cold, fever in private #hospitals and patients buying cold, fever medicines from medical stores should also be obtained daily. Their data entry on the particular #system should be accurate. In this work, take the support of the District #Epidemic Officer, District Program Manager, District Surveillance Officer and the manager of e-governance - Chief Secretary Mohammed Suleman
-- Provide more and more #information of fever clinics to people. Taking sampling of people at the clinic - Chief Secretary Mohammed Suleman
-- #Ayushman Yojana market hospitals cannot deny treatment of patient with Ayushman Yojana card. Also develop isolation ward for patient treatment. Enter their information in ICMR portal - Chief Secretary Mohammed Suleman
-- 39 #contact teams are working on contact tracing. There are 32 fever clinics in the district. Under which 17 are in urban area and 15 in rural area. All doctors working at fever clinics have download Sarthak app - Collector Kaushlendra Vikram Singh
-- 301 #survey teams are working door-to-door. 7.63 lakh people are surveyed 40% survey is completed. 522 samples are taken in this campaign in which 6 patients are found #corona positive - Collector Kaushlendra Vikram Singh
-- To prevent #coronavirus transmission support is being taken from Special Police Officer of Forest Department employees and 1200 teachers - Collector Kaushlendra Vikram Singh
__________________________________
#स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री मोहम्मद सुलेमान एवं लोक स्वास्थ्य एवं यांत्रिकी विभाग के प्रमुख सचिव श्री मलय श्रीवास्तव ने #कोविड19 की समीक्षा कर कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने हेतु जिला प्रशासन द्वारा अभी तक किए गए कार्यों की समीक्षा कर बनाई गई रणनीति पर चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए।
    #कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में कोरोना संक्रमण को रोकने हेतु आयोजित बैठक में ग्वालियर संभाग आयुक्त श्री एम बी ओझा, कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री नवनीत भसीन, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री शिवम वर्मा, अपर कलेक्टर श्री आशीष तिवारी, स्मार्ट सिटी सीईओ श्रीमती जयति सिंह, एडीएम श्री किशोर कन्याल, जीआर मेडीकल कॉलेज के डीन श्री एस एन अयंगर सहित इंसीडेंट कमांडर तथा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे।
    अपर मुख्य सचिव श्री मोहम्मद सुलेमान ने किल कोरोना अभियान की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि कोरोना का #पॉजिटिव प्रकरण आने पर मरीजों के संपर्क में आए व्यक्तियों की फर्स्ट कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग 24 घंटे में कर अगले दिन आवश्यक रूप से सेम्पलिंग कराई जाए। जिससे कम्युनिटी में कोरोना का संक्रमण को फैलने से रोका जा सके।
    श्री सुलेमान ने निर्देश दिए कि सार्थक एप को भी डाउनलोड कराया जाए। उन्होंने कहा कि निजी चिकित्सालयों में सर्दी, बुखार, जुकाम के इलाज हेतु आने वाले मरीजों एवं #मेडीकल स्टोर्स से सर्दी, जुकाम, बुखार की दवा खरीदने वाले मरीजों की भी जानकारी प्रतिदिन प्राप्त की जाए। उन्होंने कहा कि डाटा एंट्री पर्टीकूलर सिस्टम पर सटीक हो। इस कार्य में जिला महामारी अधिकारी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, जिला #सर्विलेंस अधिकारी सहित ई-गवर्नेंस के मैनेजर का सहयोग लिया जाए। उन्होंने फीवर क्लीनिकों की समीक्षा करते हुए कहा कि फीवर क्लीनिकों की अधिक से अधिक लोगों को जानकारी दें। इन फीवर क्लीनिकों पर सर्दी, जुकाम, बुखार के उपचार के साथ मरीजों की सेम्पलिंग भी कराई जाए।
अतिरिक्त मुख्य सचिव ने कहा कि आयुष्मान योजना के तहत चिन्हित किए गए चिकित्सालयों में #आयुष्मान योजना के कार्डधारी मरीजों का उपचार करने से मना नहीं करेंगे। बल्कि मरीजों के उपचार हेतु आइसोलेशन वार्ड भी विकसित करें। इन्हें भर्ती मरीजों की जानकारी #आईसीएसआर के पोर्टल पर दर्ज करना होगी। 

No comments:

Post a Comment