#Municipal Commissioner Sandeep Mawkin today distributed certificates to the beneficiaries under PM #Swanidhi Yojana in #Gwalior during CM Shivraj Singh Chouhan VC. There are 28,690 registered street vendors under the #scheme. Of these, 9,798 have been verified. For sanctioning #loans to registered beneficiaries, cases are being sent to #banks and action is taken for acceptance.
______________________________________
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा छोटे व्यवसाइयों को आत्मनिर्भर बनाने के लिये लागू की गई पीएम #स्वनिधि योजना के तहत वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हितग्राहियों से चर्चा की गई। ग्वालियर के कलेक्ट्रेट कार्यालय स्थित एनआईसी कक्ष में हितग्राहियों ने मुख्यमंत्री से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की गई चर्चा में भाग लिया।
नगर #निगम आयुक्त श्री संदीप माकिन ने पीएम स्वनिधि योजना में लाभान्वित हितग्राहियों को प्रमाण- पत्रों का वितरण भी किया। ग्वालियर में योजना के अंतर्गत #पंजीकृत पथ विक्रेता 28 हजार 690 हैं। इनमें से 9 हजार 798 का सत्यापन भी कर लिया गया है। पंजीकृत हितग्राहियों को ऋण स्वीकृत कराने हेतु प्रकरण बैंकों को भेजे जाकर #स्वीकृति की कार्रवाई की जा रही है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में अपर आयुक्त नगर निगम श्री राजेश श्रीवास्तव, उपायुक्त श्री देवेन्द्र चौहान एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment