Sunday, July 12, 2020

Extensive plantation at new Rani Ghati Gaushala of Gwalior







Extensive #plantation at new Rani Ghati Gaushala of #Gwalior by Divisional Commissioner M.B. Ojha & ADG Rajababu Singh.
-- The government's priority is to protect destitute #cows
-- There is no more #sacred work than #cow service - Divisional Commissioner M.B. Ojha
-- After Municipal #gaushala at Lal Tipara this is the new big gaushala - Divisional Commissioner M.B. Ojha
-- Support of #saints in this development is also very important - Divisional Commissioner M.B. Ojha
-- Everyone from the #society should come forward participate in cow service - ADG Rajababu Singh
-- At cost of Rs. 23.75 lakh, new #pond is being constructed near gaushala - Zila Panchayat CEO Shivam Verma
-- A proposal has also been sent to the government to renovate the #temple of archaeological importance built on the Rani Ghati - Zila Panchayat CEO Shivam Verma
-- #Municpal Corporation will provide all possible support for #Ranighati gaushala - Municipal Commissioner Sandeep Mawkin
____________________________________
निराश्रित #गौवंश को सुरक्षित रखना सरकार की प्राथमिकता है। प्रदेश भर में गौशालाओं का #निर्माण कर गौवंश को संरक्षित किया जा रहा है। ग्वालियर जिले में रानी घाटी के पास जिला पंचायत के माध्यम से एक आधुनिक गौशाला का निर्माण किया गया है। #गौशाला के निर्माण में ग्वालियर गौशाला में सहयोग कर रहे संतों ने भी अपना पूरा योगदान देकर गौशाला के निर्माण तथा गौसंरक्षण में अपनी महत्वपूर्ण #भूमिका निभाई है।
संभागीय आयुक्त श्री एम बी ओझा ने कहा कि गौ सेवा से बड़ा कोई पुनीत कार्य नहीं है। निराश्रित गौवंश को संरक्षित करने के लिये सभी जिलों में गौशालाओं का निर्माण किया जा रहा है। गौशालाओं के निर्माण के साथ-साथ #समाज के सभी वर्गों को गौ संरक्षण और संवर्धन के कार्य से जुड़ना चाहिए। उन्होंने कहा कि #ग्वालियर में लाल टिपारा पर नगर निगम द्वारा संचालित गौशाला के बाद अब रानीघाटी में भी बड़ी गौशाला का संचालन प्रारंभ किया जा रहा है। इसके प्रारंभ होने से ग्वालियर जिले में निराश्रित गौवंश को संरक्षित करने में मदद मिलेगी।

No comments:

Post a Comment