Sunday, July 12, 2020

"Roko-Toko program" for people not wearing mask launched in Gwalior



"Roko-Toko program" for people not wearing #mask launched in #Gwalior. Selected #voluntary organizations will charge Rs. 20 per mask from people who are not wearing mask in public places. To sign up for #volunteer log on to http://maskupmp.mp.gov.in
#Selected organizations will be provided 100 mask on credit under "Jeevan Shakti Yojana". Organization will #pay back to Nodal Officer at a rate of Rs. 11 per mask. #GwaliorFightsCorona
__________________________________
सरकार अब मास्क न पहनने वाले #व्यक्तियों के लिए रोको - टोको #कार्यक्रम चलाएगी। सार्वजनिक स्थानों पर मास्क का प्रयोग करना अनिवार्य है। #सार्वजनिक स्थानों पर मास्क न पहनने वाले व्यक्तियों को चयनित स्वयंसेवी संस्थाए मास्क उपलब्ध कराँएगी और संबंधित से 20 रूपये प्रति #मास्क की दर से राशि वसूल करेगी।
कलेक्टर इस कार्य के लिए जिले में बेहतर कार्य कर रहीं स्वयंसेवी संस्थाओं का चयन करेंगे। #चयन करते समय संस्थान में उपलब्ध व्यक्तियों की संख्या, संस्थान की विश्वसनीयता और कार्यक्षमता को ध्यान में रखा जायेगा। ऐसी संस्थानों का पंजीकरण जिला #नोडल अधिकारी पोर्टल  www.mask.upmp.mp.gov.in  पर करेंगे।

No comments:

Post a Comment