#Gwalior Collector Kaushlendra Vikram Singh reviewed the lockdown and #KillCoronaCampaign in the meeting with Incident Commanders -
-- During the survey by ANM, #patients who have symptoms of cold, cold and fever should be sampled. Make people quarantined home until #sample results arrive, paste home quarantine poster at their home
-- Lockdown will help in breaking the chain of #coronavirus
-- Cover your face fully with #mask and regularly sanitize your hands
-- Take help of #computer operator and other support staff for patients data entry
-- Integrated Dashboard has been developed at #SmartCity Command Center in which Grievance Management, Home Quarantine and Border Management status of treatment patients from #hospital management, private hospitals will be displayed
-- Take help of #nursing students from nursing colleges of district to fight corona
-- Zila Panchayat #CEO Shivam Verma, Additional Collector Ashish Tiwari, Smart City CEO Jayati Singh, Additional #Collector Rinkesh Vaishya and other senior officials were present at the meeting
__________________________________________
#कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने जिले में कोविड-19 के बढ़ते मरीजों को ध्यान में रखते हुए निर्देश दिए कि किल कोरोना अभियान के तहत #एएनएम द्वारा सर्वे के दौरान ऐसे मरीज जिनमें सर्दी, जुकाम एवं बुखार के लक्षण पाए गए हैं, उनकी सेम्पलिंग कराई जाए। साथ ही कोरोना के #पॉजिटिव मरीजों के प्रथम संपर्क में आए लोगों की कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग कर सेम्पल कराए जाएं।
बैठक में कोविड केयर सेंटर (सीसीसी) डेडीकेटेड #कोविड हैल्थ सेंटर (डीसीएचसी) और डेडीकेटेड कोविड हॉस्पिटल (डीसीएच) पर भेजे जाने वाले मरीजों के उपचार के संबंध में स्पष्ट निर्देश दिए गए। बैठक में बताया गया कि स्मार्ट सिटी के कमांड सेंटर पर #इंट्रीगेटेड डैश बोर्ड विकसित किया जायेगा। जिसमें हॉस्पिटल मैनेजमेंट, निजी चिकित्सालयों मं उपचारित मरीजों की स्थिति शिकायत प्रबंधन, होम क्वारंटाइन तथा बॉर्डर मैनेजमेंट की स्थिति भी प्रदर्शित होगी।
उन्होंने कहा कि #कोरोना से लड़ने में जिले में संचालित #नर्सिंग महाविद्यालय के नर्सिंग के छात्रों एवं चिकित्सकों का भी सहयोग लिया जाए।
No comments:
Post a Comment